62 हजार के करीब आया सोना, चांदी भी 74 हजार के नीचे आई; इस हफ्ते सोने-चांदी में रही गिरावट…!

Spread the love

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 4 दिसंबर को सोना 63,805 रुपए पर था, जो अब यानी 9 दिसंबर को 62,415 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,390 रुपए कम हुई है।

चांदी में 3 हजार से ज्यादा की गिरावट
IBJA की वेबसाइट के अनुसार, इस हफ्ते चांदी में 3 हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 77,073 रुपए पर थी, जो अब 73,711 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 3,362 रुपए गिरी है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका
सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दो नई किस्त जारी करने जा रही है। पहली किस्त दिसंबर और दूसरी किस्त फरवरी में जारी की जाएगी। पहली किस्त 18-22 दिसंबर को खुलेगी। जबकि दूसरी किस्त 12-16 फरवरी की तारीख को खुलेगी। बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पोस्ट ऑफिस और BSE और NSE के जरिए की जाएगी।

सॉवरेन गोल्ड-बॉन्ड की पहली-सीरीज के निवेशकों को 128% का रिटर्न
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज 30 नवंबर को मैच्योर हो गई है। ये बॉन्ड 2,684 रुपए प्रति ग्राम के इश्यू प्राइस पर 26 नवंबर, 2015 को जारी किए गए थे। धारक ने इसे 6,132 रुपए प्रति यूनिट पर रिडीम किया। इस हिसाब से बीते 8 साल में कुल 128.5% का रिटर्न मिला।

यदि किसी निवेशक ने नवंबर 2015 में गोल्ड बॉन्ड में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा, तो 30 नवंबर को उसे करीब 2.28 लाख रुपए मिले होगे। यानी इस निवेश पर 8 साल में करीब 1.28 लाख रुपए की कमाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *