इंफोसिस के को- फाउंडर NR नारायण मूर्ति इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। पहले, हफ्ते में 70 घंटे काम करने और उसके बाद 3 शिफ्ट में काम करने की सलाह के बाद मूर्ति ने इस बार कहा है कि भारत के पास कवर करने के लिए अभी बहुत कुछ है।
उन्होंने कहा कि 2,300 डॉलर (करीब ₹1.92 लाख) प्रति व्यक्ति कमाकर हम गरीब देश हैं। हमें एक मीडियम इनकम वाला देश बनने के लिए 8,000 से 10,000 डॉलर (करीब ₹6.67 लाख-₹8.34 लाख) प्रति व्यक्ति इनकम करना होगा। इसे पाने के लिए 8% एनुअल ग्रोथ रेट पर भी हमें 16 से 18 साल लग जाएंगे।
विवाद की चिंता नहीं, युवाओं को 70 घंटे काम करना ही चाहिए
इंफोसिस के को- फाउंडर NR नारायण मूर्ति ने भारतीय युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह पर हुए विवाद को लेकर कहा है कि उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है। मूर्ति ने कहा कि युवाओं को प्रोडक्टिविटी और कॉम्पिटिशन बढ़ाने के लिए हफ्ते में 70 घंटे काम करना ही चाहिए।
मूर्ति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारतीय युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की जरूरत है। ये आदत उन्हें वेस्ट और जर्मनी और जापान से सीखना चाहिए।
40 साल प्रोफेशनल करियर हर हफ्ते 70 घंटे काम किया
उन्होंने कहा कि 1981 में इंफोसिस को खड़ा करने के लिए उन्होंने खुद घंटों काम किया। मूर्ति ने कहा कि 40 साल के अपने प्रोफेशनल करियर में हर हफ्ते 70 घंटे काम किया है। 1994 तक, जब हफ्ते में 6 दिन काम होता था, तब मैं कम से कम 85 से 90 घंटे काम करता था। ये मेहनत बर्बाद नहीं हुई।
सुबह 6:20 बजे से रात 8:30 बजे तक ऑफिस में काम करता था
77 साल के मूर्ति ने इकोनॉमिक टाइम्स से कहा, ‘मैं सुबह 6:20 बजे ऑफिस में होता था और रात 8:30 बजे ऑफिस छोड़ता था और हफ्ते में छह दिन काम करता था। मैं जानता हूं कि जो भी देश समृद्ध हुआ, वो कड़ी मेहनत से ही ऐसा कर पाया।’
गरीबी से उबरने का एकमात्र तरीका- कड़ी मेहनत
उन्होंने कहा कि काम की यह नैतिकता उनमें बहुत पहले ही पैदा हो गई थी। मूर्ति ने आगे कहा, ‘मेरे पैरेंट्स ने मुझे जीवन के शुरुआती दिनों में बता दिया था कि गरीबी से बचने का एकमात्र तरीका है- बहुत काम करना और कड़ी मेहनत करना। बेशक, इस फॉर्मूला पर चलकर हर घंटे बेहतर प्रोडक्टिविटी मिलती है।’
हाल ही में कहा था तीन शिफ्ट में काम करें भारतीय हाल ही में नारायण मूर्ति ने कहा था कि भारतीयों को अगर दुनिया से कंपटिशन करना है तो तीन शिफ्ट में काम करना होगा। इससे पहले मूर्ति ने कहा था कि भारतीयों को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की जरूरत है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया कई धड़ों में बंट गया था। कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की तो कई लोगों ने उनके इस सलाह का समर्थन भी किया था।