Susashan Tihar: प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलिकॉप्टर बुधवार को जशपुर जिले के ग्राम दोकड़ा में अचानक उतरा और वे वहां आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। इसके अलावा मुख्यमंत्री साय ने हरगवां गांव में औचक दौरा किया। यहां ग्रामीणों से सीधा संवाद किए। इसके बाद वे ढोढरीकला पहुंचे, जहां उन्होंने महुआ पेड़ के नीचे चौपाल लगाकार ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोकडा के समाधान शिविर में कहा, सुशासन तिहार के माध्यम से हम लोग गांव-गांव पहुंच रहे हैैंं।इस अवसर पर दोकडा में कालेज और मिनी स्टेडियम की घोषणा की। उन्होंने वहां के प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र, वनवासी कल्याण आश्रम के उन्नयन, के साथ ही डोरियामुडा जलाशय का सौन्दर्यकरण कराए जााने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंगल भवन के जीर्णाेद्धार के लिए 20 लाख और शिव मंदिर परिसर का जीर्णाेद्धार कराए जाने की भी मंजूरी दी।