धरसींवा के सिलयारी इलाके में एक पोल्ट्री फार्म के संचालक ने राहगीर मां-बेटे को श्वानों से कटवाया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने पोल्ट्री फार्म संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सरस्वती बाई चक्रधारी और उनका बेटा पुष्पेंद्र चक्रधारी बजरंगपारा में रहते हैं। मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे दोनों अपने ईंटभट्ठा में काम करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में जान फ्रांसीस मसीह के पोल्ट्री फार्म के पास कुछ श्वानों ने उन पर हमला कर दिया।
पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि पोल्ट्री फार्म में कई आवारा श्वानों को पालकर रखा गया है। ये श्वान राहगीरों पर हमला करते हैं। इसकी कई बार शिकायत हो चुकी है, लेकिन पोल्ट्री फार्म संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।