भिलाई में 24 और 25 मई को बीसीसीआई द्वारा टाटा आईपीएल फैन पार्क का होने जा रहा है आयोजन

Spread the love

भिलाई-ऐसे दर्शक जो आईपीएल क्रिकेट मैच देखने स्टेडियम तक नंही जा पा रहे है उनके लिए बीसीसीआई द्वारा भिलाई में चौथी बार 24 मई शनिवार को और 25 मई इतवार को टाटा आईपीएल फैन पार्क का आयोजन दिव्यांग क्रिकेट ग्राउंड में किया जा रहा है.शनिवार 24 मई को पंजाब किंग्स एवं देलही कैपिटल्स के बीच शाम 06.30 बजे मैच खेला जायेगा.इतवार 25 मई को दो मैच होंगे पहिला मैच गुजरात टाइटनस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एवं दूसरा मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजरस हैदराबाद के बीच खेला जायेगा.25 मई को ये मैच दोपहर 02.30 बजे आरम्भ होंगे.भिलाई में इस तरह के फैन पार्क 2019,2023 और 2024 में आयोजित किये जा चुके है.

इन फैन पार्क में लाइव मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगी होंगी जहाँ दर्शक स्टेडियम में मैच देख रहे है ऐसा आनंद उठा सकेंगे.फैन पार्क में स्टेडियम जैसी ही सुविधा दर्शको को मिलेगी.यहाँ पर फ़ूड कोर्ट होंगे जहाँ दर्शको को कम कीमत पर खाने पीने का सामान उपलब्ध होगा.ऐसे ही बच्चो के लिए किड्स जोन होगा.साथ ही क्रिकेट से सम्बंधित गेम्स होंगे.फैन पार्क में मुफ्त पीने के पानी की,पब्लिक टॉयलेट्स सहित सुरक्षा की कड़ी ब्यवस्था होगी.फैन पार्क में 12 हजार के लगभग दर्शको के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

प्रवेश करते वक्त दर्शको के हाथो में अलग अलग रंग के बैंड बांधे जायेंगे.ये बैंड जेंट्स,महिलाओ एवं बच्चो के लिए अलग अलग होंगे.प्रवेश करते वक्त कूपन दिए जायेंगे जिसका एक हिस्सा ड्राप बॉक्स में डाला जायेगा और ब्रेक के वक़्त लकी ड्रा निकला जायेगा.लकी ड्रा विनर को आईपीएल में पहिने जाने वाली खिलाडियों द्वारा हहस्ताक्षरित जर्सी दी जायेगी.

एक पत्रकार वार्ता में सुमीत मल्लापुरकर सीनियर मेनेजर क्रिकेट आपरेशन एवं यश जी सिंह भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के ट्रेजरार उपस्थित थे ना बताया कि ये फैन पार्क्स सारे भारत में 50 स्थानों पर आयोजित किये जाते है.प्रति सप्ताह फैन पार्क 5 स्थानों पर आयोजित किये जाते है.इस सप्ताह फैन पार्क भिलाई के साथ आगरा,कृष्णा नगर वेस्ट बंगाल,चेन्नई और हैदराबाद में आयोजित किये जा रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *