विप्र पब्लिक स्कूल भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए विधायक अनुज

Spread the love

धरसींवा,मोहम्मद उस्मान सैफी। CG NEWS: ‘छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज’ द्वारा रायपुर के डुमरतालाब में छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन द्वारा संचालित विप्र महाविद्यालय के 30 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर “विप्र पब्लिक स्कूल” भवन के लोकार्पण समारोह में माननीय राज्यपाल  रमेन डेका जी के साथ शामिल ही विधायक अनुज शर्मा |
इस अवसर पर माननीय राजपाल  रमेन डेका जी ने कहा कि विप्र समाज केवल एक जातिगत पहचान नहीं, बल्कि वह विचारधारा है जो ज्ञान, सत्य, सेवा और संस्कृति की रक्षा में समर्पित है। यदि समाज का हर व्यक्ति “विप्रत्व” के इस भाव को अपनाए, ज्ञान की खोज करे, जीवन को नैतिक मूल्यों से जोड़े और समाजहित में कार्य करें तो भारत पुनः विश्वगुरु बन सकता है।
वही उपस्थित  शर्मा ने कहा की विप्र समाज भारतीय संस्कृति और सभ्यता का वह अभिन्न अंग है जिसने सदियों से ज्ञान, विद्या, धर्म और संस्कारों के संरक्षण एवं संवर्धन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विप्र समाज द्वारा शिक्षा की ओर यह कदम निश्चय ही सराहनीय है, समाज के सभी सम्माननीय जनों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस अवसर पर परम पूज्य द्वारका शारदापीठ जगद्गुरु शंकराचार्य  सदानंद सरस्वती जी महाराज एवं परम पूज्य ब्रह्मचारी  सुबुद्धानंद जी महाराज का  शर्मा ने चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में रायपुर सांसद  बृजमोहन अग्रवाल जी, विधायक पद्मश्रीअनुज शर्मा ,  राजेश मूणत जी, पुरंदर् मिश्रा , महापौर  मीनल चौबे , पूर्व विधायक  रविंद्र चौबे ,  नीलू शर्मा  सहित विप्र समाज के अनेक प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

– Advertisement –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *