छत्तीसगढ़ी उपन्यास ‘दाई’ का विमोचन

Spread the love

यशवन्त साहू कोंगनिहा द्वारा रचित उपन्यास ‘दाई’ का विमोचन दिनांक 24.05 2025 को मण्डी प्रागंण अभनपुर में श्री श्यामबिहारी जायसवाल (स्वास्थ्य मंत्री छ. ग. शासन) , श्री युवराज सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलार समाज , श्री रूप नारायन सिन्हा, श्रीमती संगीता सिन्हा (विधायक बालोद), श्री योगेश्वर राजू सिन्हा (विधायक महासमुन्द) श्री इन्द्र कुमार साहू (विधायक अभनपुर), श्रीमती शशि सिन्हा महापौर रिसाली के करकमलों से संपन्न हुआ । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कलार समाज के अनेक गणमान्य पदाधिकारी गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

नारी सशक्तिकरण पर आधारित उपन्यास दाई’ मूलतः छत्तीसगढ़ के कलार समाज की कुलदेवी मां बहादुर कलारिन की गाथा पर केन्द्रित है। किस प्रकार मां बहादुर कलारिन ने संघर्ष पूर्ण जीवन जीते हुए अपने पुत्र छछानछाड़ू का समुचित लालन पालन किया तथा उसे सोररगढ़़ का राजा बनाया। किंतु स्त्रियों का अपमान करने पर अपने ही पुत्र को मृत्युदंड दिया। यह इस उपन्यास की कथानक है। नारी शक्ति पर केन्द्रित इस उपन्यास में छत्तीसगढ़ी वन्यजीवन, तत्कालीन सामाजिक, सांस्कृतिक तथा बारहवीं शताब्दी के राजनैतिक स्थिति का सजीव चित्रण पाठकों को पढ़ने मिलेगी। २०० पृष्ठों में समाहित उपन्यास ‘दाई’ का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के गौरव शाली इतिहास- संस्कृति व छत्तीसगढ़ की नारी विभूतियों से नई पीढ़ी को परिचित कराना है । उपन्यास के रचयिता ने उपन्यास में नारी के विविध रुपों का बखूबी चित्रण किया है। विशेषकर अपने ही पुत्र को मृत्युदंड देने के बाद एक मां की व्यथा का वर्णन अत्यंत मार्मिक है।
ध्यातव्य है कि कोंगनिहा जी के द्वारा लिखित उपन्यास ‘दसमत’ विश्वविद्धालय में संदर्भ ग्रंथ के रूप में शामिल है। उनके द्वारा रचित अन्य साहित्य “मैं बस्तर स्वर्णिम अतीत, वह धरा जंहा पर सुर गुंजा , संगम, राजिम व पलायन है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्याम बिहारी जायसवाल , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने उपन्यास दाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों के बारे में लेखन कार्य से नई पीढ़ी को उनके संबंध में जानकारी मिलेगी। जिस प्रकार बहादुर कलारिन ने नारियों के अपमान पर अपने पुत्र के वध से पीछे नहीं हटी, यह प्रसंग विरले ही देखने को मिलता है। माता बहादुर कलारिन पर सभी छत्तीसगढ़ वासियो को गर्व है। इस अवसर पर उन्होंने लेखक यशवंत साहू कोंगनिहा की प्रशंसा करते हुए अनछुए पहलू पर उपन्यास लेखन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ‌। अवसर पर माननीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, श्री युवराज सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलार समाज श्री रूपनारायण सिंह अध्यक्ष योग आयोग श्री योगेश्वर राजू सिंह विधायक महासमुंद श्री इंद्र कुमार साहू विधायक अभनपुर, श्रीमती शशि सिन्हा महापौर रिसाली तथा छत्तीसगढ़ कलार समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *