ग्रामीणों ने खुद उठाया सड़क बनाने का जिम्मा: अब प्रशासन ने ली सुध, एसडीएम और सीईओ ने केशकुतुल में लगाई चौपाल

Spread the love

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जनपद पंचायत भैरमगढ़ के अंतर्गत ग्राम केशकुतुल की सड़क को ग्रामीणों द्वारा स्वयं के व्यय से निर्माण को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर संबित मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम विकास सर्वे एवं जनपद सीईओ पीआर साहू केशकुतुल पहुंचे और गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।

ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि केशकुतुल ग्राम पंचायत में 10 पारा टोला है। सभी पारा टोला दूर दूर फैले हुए है, इनमें से ग्राम सुराखेड़ा सहित कुल चार टोला है जहां तक पहुंचने के लिए सड़क और पुल पुलिया नहीं है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को यह भी बताया कि मनरेगा से सड़‌क नहीं बनने के कारण ग्रामीणों के द्वारा चंदा एकत्रित कर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीणों के पैसे किए जाएंगे वापिस
सीईओ पीआर साहू ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि केशकुतुल भैरमगढ़ सड़क के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन को अवगत करवाया गया है। वहीं ग्रामीणों ने सुराखेड़ा में 2 पुलिया निर्माण को स्वीकृति देने की मांग की है। जनपद सीईओ पी. आर. साहू ने ग्राम सुराखेड़ा/ केशकुतुल से भैरमगढ़ तक के सड़क निर्माण करने के लिए ग्रामीणों द्वारा चंदा एकत्रित कर जेसीबी मशीन लगाने में किए गए 50,000 हज़ार रुपये को वापस देने की बात कही है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लच्छूराम मोडियामी, सरपंच पार्वती कोरसा सहित केशकुतुल के ग्रामीण बडी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *