बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही एक सनकी युवक ने गाली-गलौच से मना करने पर 18 वर्षीय नवयुवक देवराज वर्मा की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला संबलपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तेंदुआ गांव का है। सुबह जैसे ही गांववालों और परिजनों की नजर गली में पड़ी, वहां खून से लथपथ देवराज की लाश देख हर कोई दहल उठा। हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैली और पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही संबलपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है और वे आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।