नई सुविधा जून से: मोबाइल एप पर अपना चेहरा दिखाते ही हो जाएगा राशनकार्ड धारक का ई-केवाईसी

Spread the love

रायपुर – उचित मूल्य दुकान के राशन कार्ड धारकों को अब तक ई-केवाईसी कराने के लिए राशन दुकानों में जाकर ई-पॉश मशीन में आधार को मशीन से लिंक कराने के साथ अपनी अंगुली का फिंगर स्कैनिंग कराना पड़ता है। इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अब राज्य में भी मोबाइल फेस एप्लीकेशन एप लांच होने जा रहा है। इस एप से कार्ड धारक घर बैठे दो मिनट के अंदर अपने एंड्राइड मोबाइल पर एप डाउनलोड कर आसानी से अपना केवाईसी कर सकता है। इस प्रक्रिया के दौरान फेस स्कैन होते ही केवाईसी हो जाएगा।

इस तरह पलक झपकते हो जाएगा केवाईसी
गुगल से पहले मेरा केवाईसी और आधार फेस आरडी (kyc-Aadhaarfacerd) एप डाउनलोड करना होगा। एप के खुलने पर अपना राज्य चुनना होगा। इसके बाद वेरिफाई लोकेशन का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद अपना आधार नंबर इंटर करना है। इसके बाद ओटीपी नंबर आएगा। इसके बाद ओटीपी और केप्च कोड (Captcha Code) डालते ही क्लिक करने पर आपका स्क्रीन में डीटेल जाएगा। इसके बाद नीचे फेस ई-केवाइसी का बटन पर क्लिक करना है। इसे क्लिक करते ही मोबाइल कैमरा ऑन हो जाएगा, जिस पर खुद का चेहरा दिखाते ही केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

केवाईसी हुआ या नहीं कर सकते हैं चेक
केवाईसी हुआ या नहीं अगर इसे लेकर कोई शंका हो तो इसे भी इसी एप से कुछ सेकंड में दूर किया जा सकेगा। एप की पुरानी प्रक्रिया अपनाते हुए ओटीपी और कैप्चा कोड डालने के दौरान स्टेटस के सामने वायी लिखा आएगा। इसका मतलब आपका केवाईसी हो गया है।

दूसरे कई राज्यों में शुरू हो चुका छत्तीसगढ़ में अब होने जा रहा
केंद्र सरकार ने केवाईसी की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सभी राज्यों को तीन ऑप्शन दे रखे हैं। इसके लिए फिंगर स्कैन, रेटिना स्कैन एवं तीसरा ऑप्शन फेस स्कैन है। इन तीनों आप्शन में छत्तीसगढ़ के जिलों के राशन दुकानों में फिंगर स्कैन का उपयोग किया जा रहा है।रेटिना आप्शन के भी कहीं-कहीं उपयोग में लाए जाने की खबर है। हालांकि फेस स्कैन ऑप्शन को जून से शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है।

केवाईसी के बगैर नहीं मिलेगा राशन
भारत सरकार ने राशन कार्ड सदस्यों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया है। केवाईसी नहीं कराने वाले सदस्यों को राशन दुकान से खाद्यान्न भी नहीं मिल पाएगा। बताया जा रहा है कि केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 मई है, लेकिन इसे राज्य में फिर आगे बढ़वाया जा सकता है। इससे पहले भी केवाईसी की तारीख अनेकों बार आगे बढ़ चुकी है। संभावना है कि फेस एप के आने के बाद 31 दिसंबर तक के लिए केवाईसी की तारीख आगे बढ़ सकती है।

फेस एप जून में शुरू होने की संभावना
रायपुर के खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि, केवाईसी की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मोबाइल फेस एप की सुविधा शुरू होने जा रही है। संभवतः जून से इसएप के माध्यम से राशन कार्ड सदस्य अपना केवाइसी कर पाएंगे।

जिले में चार लाख सदस्यों ने नहीं कराया केवाईसी
रायपुर जिले में कुल 6 लाख 43 हजार 472 राशन कार्ड धारक है। इन राशन कार्डों में 22 लाख 26 हजार 671 सदस्य हैं, जिनमें से लगभग चार लाख सदस्यों ने अब तक अपना केवाईसी नह कराया है। इन सदस्यों के साथ नए कार्ड के सदस्यों को केवाईसी कराने के लिए अब राशन दुकानों के चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। मोबाइल फेस एप के माध्यम से ये सभी सदस्य आसानी से घर बैठे अपना केवाईसी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रदेश में केवाईसी नहीं कराने वाले सदस्यों का आंकडा 20 लाख से ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *