छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-24 की समय सारणी जारी कर दी है। लिखित परीक्षा 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा रायपुर के साथ सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में आयोजित होगी।
राज्य सेवा परीक्षा – 2024 के तहत 246 पदों में भर्ती होगी। इसमें उप जिलाध्यक्ष के 7 पद, उप पुलिस अधीक्षक के 21, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 7, जिला आबकारी अधिकारी के 2, सहायक संचालक वित्त विभाग के 3, सहायक संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1, सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के 2, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग के 7, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के 3, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 6, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 32, नायब तहसीलदार के 10, राज्य कर निरीक्षक के 37, आबकारी उप निरीक्षक के 90, उप पंजीयक के 6, सहकारी निरीक्षक/सहकारिका विस्तार अधिकारी के 5 और सहायक जेल अधीक्षक के 7 पद हैं।