केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क (सीजीएसटी) रायपुर कार्यालय में पदस्थ 133 सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया। इसमें 62 अधीक्षक और 61 इंस्पेक्टर शामिल हैं। सेंट्रल जीएसटी आयुक्त द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है।
CG TI Transfer: साथ ही सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को तत्काल नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है। संबंधित स्थान चार्ज लेने के बाद ही उनके अभ्यावेदन पर विचार करने का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि स्थानांतरित किए गए अधिकांश वनकर्मी सीजीएस कार्यालय में पिछले काफी समय से एक ही स्थान पर जमे हुए थे।