नगर पंचायत बसना वार्ड क्र 01 में आंगनबाड़ी के पास मिनी गार्डन के लिए पार्षद मनोज गहेरवाल ने अपने पार्षद निधि मद से मिनी गार्डन निर्माण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार को पत्र लिख कर मांग किया गया था मांग की स्वीकृत प्राप्त होते ही
आज नगर पंचायत बसना की अध्यक्ष डॉ खुशबु अग्रवाल उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, पार्षद मनोज गहेरवाल मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी रामसिंग मिरी , इंजीनियर भीष्म प्रधान, पत्रकार मनहरण सोनवानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्पना चौहान, सहायिका रमशीला, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिवेणी बधाई, देवकुमारी, ललित मिश्रा, वार्डवासी फिरोज खान , सुनील धृतलहरे,वीरेंद्र कोसरिया,अनीस सूर्या, कमलेश कुमार,धनेशरी, रीनू, एवम वार्डवासियों के उपस्तिति में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्प्पन्न हुआ
बता दे कि पार्षद मनोज गहेरवाल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रमुखता से आंगनबाड़ी परिसर को सौन्दरिकरण के लिए संकल्प पत्र जारी किया था
वार्ड के सुनील धृतलहरे एवम फिरोज खान का कहना है कि हैं पहली बार वार्ड में किसी कार्य को ले कर पार्षद द्वारा भूमिपूजन करवाया है पार्षद मनोज गहेरवाल से पूरा उम्मीद है कि उनके चुनावी संकल्प को पूरा करेंगे और वार्ड में विकास की नई नीव रखेंगे