बसना : मिनी गार्डन निर्माण के लिए भूमि पूजन सम्पन्न

Spread the love

नगर पंचायत बसना वार्ड क्र 01 में आंगनबाड़ी के पास मिनी गार्डन के लिए पार्षद मनोज गहेरवाल ने अपने पार्षद निधि मद से मिनी गार्डन निर्माण के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार को पत्र लिख कर मांग किया गया था मांग की स्वीकृत प्राप्त होते ही
आज नगर पंचायत बसना की अध्यक्ष डॉ खुशबु अग्रवाल उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, पार्षद मनोज गहेरवाल मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी रामसिंग मिरी , इंजीनियर भीष्म प्रधान, पत्रकार मनहरण सोनवानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्पना चौहान, सहायिका रमशीला, सामाजिक कार्यकर्ता त्रिवेणी बधाई, देवकुमारी, ललित मिश्रा, वार्डवासी फिरोज खान , सुनील धृतलहरे,वीरेंद्र कोसरिया,अनीस सूर्या, कमलेश कुमार,धनेशरी, रीनू, एवम वार्डवासियों के उपस्तिति में भूमि पूजन कार्यक्रम सम्प्पन्न हुआ

बता दे कि पार्षद मनोज गहेरवाल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रमुखता से आंगनबाड़ी परिसर को सौन्दरिकरण के लिए संकल्प पत्र जारी किया था

वार्ड के सुनील धृतलहरे एवम फिरोज खान का कहना है कि हैं पहली बार वार्ड में किसी कार्य को ले कर पार्षद द्वारा भूमिपूजन करवाया है पार्षद मनोज गहेरवाल से पूरा उम्मीद है कि उनके चुनावी संकल्प को पूरा करेंगे और वार्ड में विकास की नई नीव रखेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *