रायपुर के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा:दूसरे राज्यों की लड़कियों से महिला करवा रही थी गलत काम; 80 जगहों पर रेड

Spread the love

राजधानी रायपुर के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस की टीम ने शहर में 80 से ज्यादा जगहों में चेकिंग की। एक स्पा सेंटर से तीन लड़कियों को भी बरामद किया है। इसके अलावा वहां पर आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। इस इलाके के लग्जरी वैलनेस सैलून एंड स्पा सेंटर में भी चेकिंग की गई। ओडिसा और छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे जिलों से बुलाई गई तीन से चार लड़कियां मिली। जो स्पा में महिला गलत काम करवा रही थी।

महिला संचालक फरार

पकड़ी गई युवतियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता था। इस मामले में पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालक के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी महिला संचालक फरार है। पुलिस ने आरोपी महिला के नाम का खुलासा नहीं किया है।

80 से ज्यादा जगहों पर पुलिस ने की चेकिंग

जानकारी के मुताबिक, IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर शहर में सोमवार को हुई इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने 80 से ज्यादा सेंटरों में दबिश देकर सरप्राइज चेकिंग की।

काम करने वालों के दस्तावेज भी हुए चेक

कार्रवाई के दौरान सभी कर्मचारियों के दस्तावेजों की गहन जांच की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने विशेष रूप से उन लड़के-लड़कियों के आधार कार्ड और निवास प्रमाणों की जांच की, जो छत्तीसगढ़ के बाहर से आए हैं।

इसके साथ ही, स्पा सेंटर के संचालन से जुड़े कागजात भी चेक किए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

स्टाफ को हिरासत में लेकर पूछताछ

CSP स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में चार टीम बनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिस भी मौजूद रही। छापे के दौरान कई स्थानों पर आपत्तिजनक सामान मिलने पर कुछ स्टाफ को भी हिरासत में भी लिया गया है।

इस अभियान में ASP (शहर) लखन पटले, ASP (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते, अति. पुलिस अधीक्षक (ICUW) ममता देवांगन, सीएसपी आजाद चौक अमन झा, सीएसपी सिविल लाइन्स अजय कुमार, सीएसपी नवा रायपुर करन कुमार उके, सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, डीएसपी ICUW रुचि वर्मा समेत शहर के सभी थाना प्रभारियों और लगभग 200 महिला और पुरुष बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *