लखनऊ की फ्लाइट से रविवार को रायपुर आए तीन युवकों से 1 करोड़ 10 लाख का करीब दो किलो सोना जब्त किया गया है। तीनों युवकों ने अलग-अलग दो बैग में सोना छिपाकर रखा था। डीआरआई विभाग के अफसरों ने जांच के दौरान बैग से सोना ढूंढ निकाला।
बड़ी मात्रा में सोना मिलने की खबर पाकर आयकर विभाग के अफसर भी तुरंत एयरपोर्ट पहुंच गए। सोना जब्त कर युवकों से पूछताछ की जा रही है। अभी खुलासा नहीं किया गया है कि सोना कहां से लाया जा रहा था? रायपुर में इसे किसे देना था?
इंडिगो एयरलाइंस की रायपुर-लखनऊ फ्लाइट (6ई 6522) रविवार को दोपहर करीब 1.30 बजे रायपुर पहुंची। केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय का स्थायी दफ्तर रायपुर एयरपोर्ट में खुलने के बाद से ही सभी संदिग्ध सामान और यात्रियों की जांच की जा रही है।
रुटीन जांच के दौरान ही लखनऊ से आ रहे युवकों के बैग से सोना जब्त किया गया है। जिस युवक के बैग से सोना जब्त किया गया है उसके साथ दो और युवक सफर कर रहे थे। इसका पता चलने पर अफसरों ने उसके साथियों के बैग की भी तलाशी ली। इस दौरान एक युवक के बैग से भी करीब एक किलो सोना मिला। डीआरआई के अफसरों के अनुसार पकड़े गए युवक सोने के संबंध में लीगल दस्तावेज नहीं दे पाए। इस वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है।