रायपुर-बिलासपुर समेत कई रूट में अब होंगी ई-बसें, 100 खरीदी जाएंगी,राज्य सरकार से पहले ही मिल चुकी थी अनुमति…!

Spread the love

राजधानी समेत राज्यभर में 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का रास्ता साफ हो गया है। आचार संहिता लागू होने की वजह से इसकी खरीदी प्रक्रिया रुक गई थी। बसों को खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर पहले ही जारी हो चुका था। लेकिन बाद में आचार संहिता लगने की वजह से पूरी प्रक्रिया ही रोक दी गई थी।

रायपुर के अलावा रायगढ़, दुर्ग और बिलासपुर के लिए नई ई-बसें खरीदी जाएंगी। पहले चरण में रायपुर-बिलासपुर हाईवे, बिलासपुर-रायगढ़ समेत कई नए रूट पर इन बसों को चलाया जाएगा। ई-बसों को खरीदने के लिए राज्य सरकार से पहले ही अनुमति मिल चुकी थी। इस वजह से इसकी खरीदी के लिए दोबारा अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। ई-बसों के संचालन से पहले ही शहर में चार नए चार्जिंग स्टेशन भी खोले जा रहे हैं।

इन बसों को इन्हीं स्टेशनों में चार्ज किया जाएगा। रायपुर के लिए फिलहाल 10 ई-बसें एक साथ खरीदी जाएंगी। अभी शहर में 37 सिटी बसें भी चल रही हैं। कई रूट पर बसें नहीं चलने की वजह से लोगों को खासी परेशानी हो रही थी। इस वजह से भी नई ई-बसें खरीदी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *