राज्य में मौसम खुलने के साथ ही हवा की दिशा बदली और उत्तरी हवाओं के झौंकों से रात का तापमान गिरने लगा है। ठंडी और शुष्क हवाओं के असर से 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री पहुंच गया। रविवार को शाम से ही हल्की ठंडी हवाएं चलने लगी थीं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार एक-दो दिनों में तापमान और कम होगा, जिससे ठंड बढ़ेगी।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रायपुर के अलावा राज्य के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान बढ़ने के साथ ही रात के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। इक्का-दुक्का जिलों को छोड़कर ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य या उससे कम रिकार्ड किया गया है। रायपुर में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान पंद्रह डिग्री के आस-पास पहुंचा है।
हालांकि अभी भी ये सामान्य से एक डिग्री बढ़ा हुआ है लेकिन इसके बाद भी शाम होने के साथ ही ठंड का अहसास होने लगा है। रायपुर के अलावा बिलासपुर और जगदलपुर में भी न्यूनतम तापमान बढ़ा हुआ है, लेकिन वहां भी रात का पारा 1 डिग्री तक बढ़ा हुआ है। रायपुर मौसम केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अभी अंबिकापुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां 9.8 डिग्री तापमान है।