बिलासपुर में ITMS की टेस्टिंग पूरी, ट्रैफिक रूल तोड़ने पर मोबाइल पर पहुंचेगा ई-चालान…!

Spread the love

बिलासपुर में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर मोबाइल पर ई-चालान पहुंचेगा। इसके लिए नगर निगम के स्मार्ट सिटी के इंटेलिजेंट ट्रैफिक एंड मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) प्रोजेक्ट की टेस्टिंग पूरी हो गई है। अब सोमवार से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले कैमरे में ऑटोमैटिकली ट्रेस हो जाएंगे, जिनकी पहचान कर यातायात पुलिस मोबाइल से ई-चालान भेजेगी।

पिछले सप्ताह कलेक्टर अवनीश शरण और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एमडी कुणाल दुदावत के साथ कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का मुआयना कर सेंटर और आइटीएमएस की पूरी कार्यप्रणाली और संचालन का जायजा लिया था। इस दौरान कलेक्टर अवनीश शरण ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को ई-चालान की कार्रवाई जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

ऐसे में शुरुआती 3 दिन में ई-चालान करने के लिए टेस्टिंग की गई। इसमें यह देखा जा रहा है कि जो डाटा उपलब्ध है, वह गलत तो नहीं है। अगर गाड़ी नंबर सर्च कर रहे हैं, तो संबंधित व्यक्ति के पास उनके मोबाइल पर ई-चालान जाना है। इसके बाद चालान वसूली की प्रक्रिया यातायात पुलिस करेगी, इसमें नियम तोड़ने वाले से संपर्क कर चालान वसूला जाएगा।

नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस की जांच से पहले ही मोबाइल पर पहुंचेगा ई-चालान।
नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस की जांच से पहले ही मोबाइल पर पहुंचेगा ई-चालान।

कानून तोड़ने पर ई-चालान

यातायात नियमों के अनुसार स्टॉप लाइन क्रॉस करना, ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, लेफ्ट साइड फ्री को जाम करना, सड़क पर गलत तरीके से गाड़ियों की पार्किंग के साथ ही मोबाइल पर बात करना, तीन सवारी सफर करने के साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चौक-चौराहों पर लगे कैमरे में कैद हो जाएंगे, जिनकी गाड़ियों के नंबर को ट्रेस कर मालिकों के मोबाइल पर ई-चालान भेजा जाएगा।

नागरिकों और पुलिस को मिली है मदद

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बिलासपुर में संचालित ITMS से पूरा शहर सुरक्षा के घेरे में आ गया है। इससे पुलिस को जहां ट्रैफिक समेत अन्य आपराधिक मामलों को सुलझाने में आसानी हो रही है, तो वहीं नागरिकों को इससे काफी मदद मिल रही है। इसके माध्यम से कई मामले सुलझा लिए गए हैं। इसमें खोया हुआ सामान फिर से वापस मिलने और किसी को ट्रेस करना शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *