भारतीय महिला टीम ने टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। टीम ने इंग्लैंड पर लगातार 4 हार के बाद जीत हासिल की है। भारतीय टीम को इंग्लैंड पर आखिरी जीत 13 सितंबर 2022 को मिली थी।
इस जीत से टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में हार के अंतर को कम कर लिया। इंग्लिश टीम ने सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले जीतते हुए 2-0 की बढ़त ली थी, लेकिन आखिरी मुकाबला जीतकर भारत ने स्कोर 2-1 कर दिया।
मुंबई के वानखेड़े मैदान पर इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन बनाए। 127 रन का टारगेट टीम इंडिया ने 00 विकेट खोकर 00 ओवर में हासिल कर लिया। श्रेयंका पाटिल प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।
स्मृति मंघाना ने खेली 48 रन की पारी
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 11 रन पर शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया। मिडिल ऑर्डर पर जेमिमा रोड्रिगेज ने 29 रन का योगदान दिया।
इंग्लिश टीम की ओर से फ्रेया केम्प और सोफी एक्लेस्टन ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट चार्लोट डीन को मिला।
हीथर नाइट की फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट ने टी-20 करियर का 5वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 42 बॉल पर 123.80 के स्ट्राइक रेट से 52 रन रन बनाए। हीथर की पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। हीथर के अलावा, एमी जॉन्स ने 25 रन का योगदान दिया।
साइका इशाक और श्रेयंका पाटिल ने झटके 3-3 विकेट
भारतीय गेंदबाज साइका इशाक और श्रेयंका पाटिल ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने मिलकर 6 इंग्लिश बैटर्स को पवेलियन की राह दिखाई। दोनों को एक समान 3-3 विकेट मिले।