बच्चे तो शैतान होते ही है. उनके नेचर में ही होता है शैतानियां करना. अगर बच्चे शैतानी नहीं करेंगे तो भला कौन करेगा? लेकिन इनके बीच में सावधानी माता-पिता को रखनी पड़ती है. कहीं बच्चा खुद को नुकसान ना पहुंचा ले, चोट ना लगा ले, इन सब बातों का ध्यान माता-पिता ही रखते हैं. लेकिन कहते हैं ना कि अगर हादसा होना लिखा है तो कई बार काफी सावधानियों के बाद भी हादसे हो ही जाते हैं.
अमेरिका के शिकागो से एक ऐसा ही मामला सामने आया. यहां ब्रूकफील्ड ज़ू में एक महिला अपने तीन साल के बच्चे के साथ घूमने आई थी. महिला ने अपने बच्चे को काफी ध्यान से रखा था. लेकिन हादसा होना लिखा था सो हो गया. गलती से महिला का बच्चा चिड़ियाघर में एक गोरिला के पिंजरे के अंदर गिर गया. इसके बाद तो वहां कोहराम मच गया. लेकिन गोरिला ने अपने पिंजरे में गिरे बच्चे के साथ जो किया, उसने इस घटना को यादगार बना दिया.
करने लगी दुलार
बच्चा बीस फुट की ऊंचाई से गिरा था. उसका एक हाथ टूट गया था और उसके चेहरे पर एक गहरा घाव हो गया था. घटना के समय पिंजरे में सात गोरिला थे. लेकिन इस मादा गोरिला ने बच्चे को अपनी गोद में उठाया. उसने बच्चे को उठाया और सुरक्षित जगह पर ले जाकर लिटा दिया. इस गोरिला ने बच्चे को बाकी के जानवरों से बचाया और तब तक उसकी रक्षा की जब तक जू के स्टाफ ने आकर बच्चे को रेस्क्यू नहीं किया. इस घटना ने सबको हैरान कर दिया था. मादा गोरिला का नाम बिंटी है और वो अब भी इसी चिड़ियाघर में रहती है.