पिथौरा : गांजा तस्करी का फरार आरोपी 6 वर्ष बाद दिल्ली से गिरफ्तार

Spread the love

पिथौरा पुलिस द्वारा करीब 6 वर्ष पूर्व 150 किलो जप्त किये गांजा तस्करी के मामले में एक फरार आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से वर्ष 2019 में 150 किलो ग्राम गांजा एवं 01 नग स्कोडा कार जप्त कर कार्यवाही किया जा चूका है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को 28 मई 2019 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग स्कोडा कार क्रमांक DL-1C-M-0940 का चालक उड़ीसा सरायपाली की ओर से गांजा लेकर पिथौरा की ओर आ रही है, सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा पिथौरा की ओर काफी तेज रफ्तार से आ रही स्कोडा कार को नाकाबंदी कर रोकने पर वह पुलिस पार्टी को देखकर तेज रफ्तार से आगे झलप की ओर भागने लगा जिसका पुलिस ने पीछा किया, तथा एन.एच 53 मेन रोड मुढ़ीपार चौक के पास स्कोडा कार क्रमांक DL-1C-M-0940 को लावारिश हालत पाया. आरोपी कार छोड़कर भाग गया टीम के द्वारा चालक का आसपास पता तलाश करने पर पता नही चला.

इसके बाद पुलिस द्वरा वाहन के डिक्की चेक करने पर डिक्की के अंदर भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा 15 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 150 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे जप्त कर अज्ञात वाहन चालक के विरूध्द अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही किया.

उक्त प्रकरण में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम एवं पुलिस टीम के द्वारा वाहन स्वामी का पतासाजी कर आरोपी मोह. दानिष पिता जलील अहमद निवासी म.नं. 622 गली नं. 6/5 पुराना मुस्तफाबाद गोकलपुर नार्थ ईस्ट दिल्ली स्थायी पता- ग्राम परोही थाना बहेरी जिला बरोली उत्तरप्रदेश को उसके अस्थायी पता निवासी म.नं. 622 गली नं. 6/5 पुराना मुस्तफाबाद गोकलपुर नार्थ ईस्ट दिल्ली पहुंचकर टीम के द्वारा पकडा गया. जिससे पूछताछ करने पर घटना अपने नाम की वाहन स्कोडा कार क्रमांक DL-1C-M-0940 को खुद के द्वारा चलाते हुए गांजा परिवहन करना तथा वाहन के दस्तावेज को जला देना बताया.

आरोपी के द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करने पर थाना दयालपुर दिल्ली में गिरफ्तार कर थाना पिथौरा अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

यह सम्पूर्ण कार्यवाही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *