पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय साइकिल दिवस पर पेंड्रा जिले में अनूठी पहल की। मंत्री को कोटमी अस्पताल परिसर में सांकेतिक रूप से साइकिल चलानी थी। लेकिन वे अस्पताल से बाहर निकल गए और कोटमी हॉस्पिटल से सकोला तिराहे तक करीब एक किलोमीटर साइकिल चलाई।
उनके साथ जिले की कलेक्टर लीना मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा और भाजपा नेता नीरज जैन व किशमिश भानु ने भी साइकिल चलाई। मंत्री के अचानक साइकिल से निकलने पर सुरक्षा अधिकारी गाड़ियों के साथ पीछे पहुंचे। इस दौरान जिले के एसपी एस आर भगत, भाजपा नेता राकेश चतुर्वेदी, कन्हैया राठौर और नान्हू शुक्ला मौजूद रहे। मंत्री ने होटल का बिल खुद चुकाया।
मंत्री जायसवाल ने की साइकिल यात्रा
साइकिल यात्रा के बाद मंत्री जायसवाल सड़क किनारे एक होटल में रुके। वहां उन्होंने मंगौड़ी भजिया खाई। इस दौरान मंत्री ने बताया कि, वे बचपन में 8 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल जाते थे। पहले रोज साइकिल चलाते थे, अब प्रदेश के विकास की साइकिल चला रहे हैं। मंत्री ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि, इससे पहले महेंद्रगढ़ में खेत में ट्रैक्टर चलाते नजर आए थे और आज भी किसी भी ट्रैक्टर को एक किलोमीटर तक पीछे चला सकते हैं।