मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला- मानपुर में घटित एक घटना सामाजिक एवं पारिवारिक बंधनों को कलंकित करने वाली तथ्यों के साथ उजागर हुआ है। मानपुर निवासी विधायक प्रतिनिधि तथा एक शिक्षिका का अवैध प्रेम संबंध चार दिवारी से निकलकर अब सार्वजनिक हो गया है। सोमवार दोपहर को मानपुर राजस्व विभाग में कार्यरत बाबू के घर में चल रहा था। रंगरेली उसी समय पहुंच गए एक का पति और दूसरे की पत्नी फिर हुई बेदम पिटाई।
मिली जानकारी के अनुसार, मानपुर नगर के भीतर सोमवार दोपहर को कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि व नगर का एक 25 वर्षीय व्यवसायी अपने परिचित डबल उम्र के शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर में कार्यरत एक बाबू के घर में पकड़ाये। इस मामले को लेकर बताया गया कि सोमवार को दोपहर मे दोनो जब बाबू के मकान मे घूसे तब किसी ने राजनांदगांव में निवासरत शिक्षिका के पति को फोन पर हाले दास्ता बता दिया। दोनों शादीशुदा कांग्रेस नेता और शिक्षिका की खबर नेता कि पत्नी को भी दे दिया गया। रंगरेलियां की खबर पाकर शिक्षिका का पति और कांग्रेस नेता की पत्नी मौके पर पहुंच गये। दोनों के साथ मोहला तथा मानपुर के अन्य लोग भी मौजूद थे समाज मे गंदा आचरण फैलाने वाले दोनों कि बेदम पिटाई हुई. पड़ोसियों ने बताया कि राजस्व विभाग का काम देख रहे बाबू रेशम टेमरे के घर में पूर्व में भी यह लोग आपत्तिजनक स्थिति में वहां देखें गये है और आए दिन विधायक प्रतिनिधि तथा शिक्षिका उस घर का उपयोग बाबू के संरक्षण में करते आ रहे थे।
विधायक प्रतिनिधि को पार्टी से किया जाएगा निष्कासित
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने प्रकरण को लेकर कहा कि मामले का संज्ञान लिया जा रहा है वस्तु स्थिति की जानकारी होने के बाद विधायक प्रतिनिधि को पार्टी से निष्कासित किया जाएगा।
पूरी घटना का संज्ञान लेकर होगी कार्रवाई- एसडीएम
इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम अमित नाथ योगी ने कहा कि, बाबू टेमरे के घर में इस तरह के वाकये से अभिज्ञ हूं। पूरी घटना का संज्ञान लेकर बाबू के खिलाफ करवाई दर्ज की जाएगी।
अय्याशी का अड्डा बना रहा बाबू का घर
इस मामले के उजागर होने के बाद मानपुर नगर वासियों ने बताया कि शिक्षा विभाग में पदस्थ राजस्व विभाग में अटैच बाबू रेशम टेमरे का निजी निवास आए दिन आय्यशी का अड्डा बना रहा। जहां पर विधायक प्रतिनिधि तथा शिक्षिका पकड़े जाने के पहले उस घर का आए दिन बैखौफ होकर इस्तेमाल करते आ रहे थे।