छत्तीसगढ़ में कोविड के 4 नए मरीज मिले:अब टोटल एक्टिव केस 15, सबसे ज्यादा 10 मामले रायपुर में; किसी पेशेंट की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

Spread the love

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोविड के 4 और नए मरीज मिले हैं। इनमें से 3 मरीज रायपुर और एक बिलासपुर से है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड के कुल एक्टिव केस 15 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 10 एक्टिव केस राजधानी रायपुर के हैं। इसके बाद दुर्ग में 3, बस्तर और बिलासपुर में 1-1 हैं।

रायपुर में मंगलवार को कोविड के 3 और नए मरीज मिले थे। इससे पहले पिछले 2 दिनों में 7 नए एक्टिव केस आइडेंटिफाई किए गए थे। इनमें से किसी की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। 10 में से दो 9 मरीजों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। वहीं एक का निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

रायपुर में अब तक 12 केस मिल चुके हैं

इसके अलावा 2 मरीज रिकवर हो गए हैं। यानी अब 12 कोविड के केस सिर्फ रायपुर में ही आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की माने तो राजधानी में सर्दी, खांसी जुकाम और बुखार वाले मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नई एडवाइजरी भी जारी की है।

सर्दी-खांसी के मरीज लगातार बढ़ रहे

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (इली) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (सारी) के लक्षण जिस भी मरीज में दिखे। उनके संबंध में तत्काल इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन सेंटर में रिपोर्ट करें। वहीं, इस कंडीशन में दी जाने वाली दवाइयों से जो मरीज ठीक हो, उनकी स्क्रीनिंग की जाए।

तत्काल उनके सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजा जाए। अब सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल को निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह के लक्षण वाले मरीजों के संबंध में तुरंत रिपोर्ट करे।

जीनोम सीक्वेंसिंग के सैंपल एम्स भेजे जाएंगे

जरूरत पड़े तो जीनोम सीक्वेंसिंग के सैंपल एम्स, रायपुर भी भेजे जा सकते हैं। वहीं मितानिनों के माध्यम से समुदाय स्तर पर ऐसे लक्षणों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही अस्पतालों में जरूरी दवाइयों और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *