एंटी नक्सल ऑपरेशन: नेशन पार्क में भीषण मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया, ऑटोमैटिक हथियार बरामद

Spread the love

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर एक्शन जारी है। गुरुवार को नेशनल पार्क के जंगलों में फिर एक बड़ी मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में एक और बड़े नक्सली लीडर के मारे जाने की खबर आई है। जिसे नक्सली कमांडर नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी का मेम्बर बताया जा रहा है। वहीं मौक़े से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं। फ़िलहाल इस पूरे मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।

विज्ञापन

21 मई को नक्सल चीफ बशव राजू गया मारा
उल्लेखनीय है कि, 21 मई की सुबह पुलिस के जवानों ने नक्सलियों के चीफ एक करोड़ का ईनामी नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू उर्फ गगन्ना को मार गिराया था। बशव राजू पर ही देशभर में नक्सल संगठन के संचालन की जिम्मेदारी थी। तो कहा जा सकता है कि, अबूझमाड़ में नक्सलवाद को गहरी चोट सुरक्षाबलों ने बुधवार की इस मुठभेड़ के जरिए पहुंचाई है। नक्सल संगठन के शीर्ष नेतृत्व को ढेर कर दिया गया है। इस मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए हैं, इनमें कई अन्य (CC) सेंट्रल कमेटी के मेम्बर्स के भी मारे जाने की खबर है। वहीं इस मुठभेड़ में 1 जवान घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस बल का 1 सहयोगी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है।

विज्ञापन

50 घंटे तक चला ऑपरेशन, 1 जवान घायल, 1 सहयोगी शहीद : गृहमंत्री
वहीं नक्सलियों के खिलाफ बस्तर में पुलिस को मिली इस सबसे बड़ी सफलता पर बात करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि, नारायणपुर, बीजापुर के संयुक्त क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। श्री शर्मा ने बताया कि, 50 घंटों से सर्च ऑपरेशन चल रहा था। बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि, मुठभेड़ अब खत्म हो गई है, केवल मुठभेड़ स्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि, एक जवान घायल है लेकिन वह खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस बल का एक यहयोगी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है। गृहमंत्री श्री शर्मा ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बलों के जवानों को बधाई दी है।

विज्ञापन

नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी जवान शामिल
इस आपरेशन में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी जवानों के शामिल होने की जानकारी मिली है। माड़ के भीतरी इलाके में सुबह से जवानों ने नक्सलियों के बड़े लीडरों को घेरा है।

सरेंडर के लिए अब और अपील की जरूरत नहीं : सीएम साय
अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को मिली सबसे बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि, तीन दिन से यह ऑपरेशन चल रहा था। क्षेत्र की सर्चिंग पूरी होने के बाद सही आंकड़े आयेंगे। उन्होंने जवानों के साहस को नमन करते हए कहा कि, हम शुरू ही सरेंडर करने की अपील कर रहे है, अब इसमें और अपील की आवश्यकता नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *