वन विभाग द्वारा बसना में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

Spread the love

वन विभाग बसा द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों के द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सुखराम निराला ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा विगत 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस 2024 से एक पेड़ मां के नाम के तहत मां के स्मृति में एवं उसके सम्मान में एक-एक का पौधा लगाने की योजना बनाई गई थी । पिछले वर्ष भी बड़े तादाद में पौधारोपण किया गया था। इस वर्ष एक पेड़ मां के नाम के तहत जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा 30 हजार से अधिक पौधा रोपण करने एवं दो लाख पौधे किसान मितान को वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है । आज से कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है जो किसान अपने खेतों के मेढ़ में पौधारोपण करना चाहते हैं वह वन विभाग के नर्सरी में आकर नि:शुल्क पौधा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ जो जनप्रतिनिधि आम व्यक्ति अपने मां के नाम पर पौधा रोपण करना चाहते हैं वह भी वन विभाग के नर्सरी में आकर पौधा प्राप्त कर सकते हैं । 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय के प्राचार्य के के पुरोहित ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए विगत वर्ष से एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण योजना चलाया जा रहा है। हमारी जन्म देने वाली माता के साथ-साथ धरती माता भी हमारी माता ही है जिसके गोद में हम पले बढ़े और पुष्पित पल्लवित हो रहे हैं । पर्यावरण प्रदूषण से लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे है । पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति का एकमात्र उपाय पेड़ पौधा ही है इसलिए हमें अपने माता के नाम पर उसके जीवन को यादगार बनाने के लिए एक-एक पौधे जरूर रोपना चाहिए जो बाद में पौधे से पेड़ में परिवर्तित होगा । और वह हमारी माता का याद दिलाता रहेगा। साथ ही साथ जन्म देने वाली माता की यादें ताजा करते हुए जीवन दायिनी पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलता रहेगा । बिना ऑक्सीजन के मनुष्य या प्राणी जीवित नहीं रह सकता इसलिए समय रहते हमें अधिक से अधिक पौधे रोपने की आवश्यकता है। ताकि आने वाले पीढ़ी को ऑक्सीजन के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना ना पड़े। इस अवसर पर नगर पंचायत बसना के उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, के के पुरोहित, बैजनाथ बारीक वनपाल अक्षय नंद उपवनपाल, काशीराम डडसेना वनपाल , ठाकुर राम पटेल बीट गार्ड, भरत साहू बीट गार्ड, टिकेश्वर साहू बीट गार्ड, जगबाई बीट गार्ड, देवानंद सोनी बीट गार्ड, कुंदन पटेल बीट गार्ड, शिवनाथ साहू इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *