बसना : एक पेड़ मां के नाम पर्यावरण संरक्षण के लिए क्रांतिकारी कदम – रूपकुमारी

Spread the love

विगत वर्ष 2024 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत पर्यावरण संरक्षण हेतु भारतीय नागरिकों को पेड़ लगाने के लिए आव्हान किया गया था । नरेंद्र मोदी के आव्हान पर भारत के करोड़ों नागरिकों ने एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत करोड़ों की संख्या में पौधारोपण किया । विगत वर्ष से जारी एक पेड़ मां के नाम योजना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है ।

यह विचार महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद रूपकुमारी चौधरी ने वन विभाग बसना द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कही।  चौधरी ने आगे कहा कि जैसे-जैसे हम भौतिक सुख सुविधा और औद्योगिक विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं । साथ ही साथ आवागमन के संसाधन मशीनरी होने के कारण दिनों दिन पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है । दिल्ली जैसे स्थान पर वायु इतना ज्यादा प्रदूषित हो गया है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है। इन सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए हमें पर्यावरण प्रदूषण के रोकथाम हेतु एकमात्र उपाय पौधा रोपकर पेड़ बनाना ही है । 

पेड़ हमें जीवन जीने के लिए पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन प्रदान करता है । पेड़ पौधे मनुष्य एवं प्राणियों के लिए जीवन दायिनी है । जंगलों की कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलित हो रहा है । और जब तक हम अपने अपने खेत , बंजर भूमि , गांव गलियों में पौधा नहीं लगाएंगे तब पेड़ नहीं बनेगा । और जब पेड़ नहीं होगा तो हमें ऑक्सीजन नहीं मिलेगा । ऑक्सीजन के बिना मनुष्य पल भर भी जिंदा नहीं रह सकता । आप सभी लोग देखे हैं कि कोरोना काल में जब कोरोना पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी तब हजारों रुपया खर्च करने के बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिल रहा था । इसलिए हमें अपने जीवन को बचाए रखने के लिए पेड़ पौधों को भी बचाना आवश्यक है । 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बसना विधानसभा संयोजक डॉ. एन के अग्रवाल , पूर्व बसना मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल , भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल , जनपद वन सभापति जन्मजय साव, भाजपा मंडल बसना के अध्यक्ष नरेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी सुकदेव वैष्णव, महामंत्री दीपक शर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीत गुप्ता , जनपद अध्यक्ष डीलेश्वरी निराला, उपाध्यक्ष मोहित पटेल, खोल बाहरा निराला, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय के प्राचार्य के के पुरोहित, वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी सुखराम निराला वन विभाग के स्टाफ एवं विद्यालय स्टाफ बड़ी तादाद में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *