बागबाहरा : थाने में कांग्रेसी नेता के पिस्टल से चली गोली, गिरफ्तार

Spread the love

शनिवार को बागबाहरा थाना में कांग्रेसी नेता के पिस्टल से चली गोली चलने से थाना सहित पूरे जिले में फैली सनसनी फैल गई है। मामले में पुलिस ने तत्काल कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 125 एवम आर्म्स एक्ट 25,27 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि बागबाहरा कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अंकित अग्रवाल उर्फ अंकित बागबाहरा अपनी लाइसेंसी बंदूक जमा करने बागबाहरा थाने गए थे। जिसकी वैधता मार्च माह में समाप्त हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि अंकित बागबाहरा ने थाने पहुंच के अपनी पिस्टल जमा करने के लिए निकले थे, तभी अचानक से लोड पिस्टल चल गई। गोली की आवाज से पूरे बागबाहरा थाने परिसर में अफरातफरी मच गई और मामला पूरे जिले में आग की तरह फैल है। बहरहाल मामले में पुलिस ने कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया है मामले को जांच में लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *