महासमुंद थाना क्षेत्र में रेत से भरी एक हाईवा ने युवक और युवती की जान ले ली। घटना बेलसोढा के रेलवे फाटक के बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बेतहाशा रफ्तार से रेत से भरी हाईवा महासमुंद जिले में काल का रूप धारण कर दौड़ रही है, जिसमे शुक्रवार को हाईवा और मोटर सायकल दोनों नदीमोड़ घोड़ारी की तरह से ही आ रही थी।
इसी दौरान बेलसोंडा के पास बाइक सवार युवक, युवती हाइवा के अंदर घुसे और अचानक से मोटर सायकल हाईवा के नीचे आ गई जिसमें युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां युवती ने भी दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि युवक आरंग ब्लॉक रायपुर जिले के गुल्लू ग्राम से था।