बसना : बेल्डीहपठार में नही बनेगी अब शराब, कुमारी भास्कर ने पुलिस प्रशासन के समक्ष ग्रामीणों को दिलाई शपथ

Spread the love

06 जून 2025 को कुमारी भास्कर जिला पंचायत सभापति महासमुंद के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक महासमुंद आशुतोष सिंह जी,अद्दिसनल एस पी अनंत कुमार साहू, एसडीओपी सरायपाली ललिता मेहेर,एवं थाना प्रभारी बसना नरेंद्र राठौर, के मार्गदर्शन से ग्राम बेल्डीह पठार के समस्त ग्रामवासियों द्वारा एक बैठक आहूत कर गांव को नशामुक्त करने का युवाओं ने एक मुहिम शुरू किये बैठक में सभी ने रामायण श्रीमद्भागवत पे हाथ रखकर बारी बारी से सभी ने शराब न बनाने व शराब न बेचने का संकल्प लिए । कुमारी भास्कर ने ग्रामीणों का इस मुहिम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये व ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के धंधे, व्यवसाय को करने हेतु प्रेरित किये तथा शराब के सेवन से माताएं बहने उम्र से पहले विधवा होने,बच्चे अशिक्षित होने इत्यादि को लेकर बहुत सी समझाईस बातें बताई तथा ग्राम पंचायत लमकेनी के सरपंच जगदीश सिदार, ग्रा.पं. सरायपाली के सरपंच,एवं पंचगण गांव के वरिष्ठ जनों,तथा सभी युवा भाइयों, बहनों तथा बसना थाना के कर्मचारियों के साथ मिलकर घरों घर जाकर अवैध शराब निर्माण नही करने की समझाइश देते हुए महुआ पास लहान को नष्ट किया गया बहुउद्देश्यीय मुहिम से सभी युवाओं, माताओ बहनों में खुशी की लहर है।इस नशामुक्ति की पहल को सफल बनाने में सभी का भरपूर सहयोग रहा इस निर्णय का सभी लोग समर्थन दिए।

बैठक में कुमारी भास्कर,जगदीश सिदार,रंजीत यादव, ग्राम प्रमुख कार्तिकराम ओगरे,कुंजराम खूंटे,झनक मिरी, भीखम खूंटे,चेतलाल खूंटे,भुरुराम, हीरालालबारीक, रोहित मिरी, विद्या मिरी, कलाराम मिरी, बाबूलाल मिरी, चंदनसिंह मिरी, तुलसीदास मिरी, डमरू मिरी, विककी टंडन, छत्तरसिंह मिरी, लालकुमार मिरी, दशरथ ओगरे,धनेश्वर रात्रे, हरिराम,बृजलाल ओगरे, उत्तर ओगरे, पद्मासिंग ओगरे, दधिष्ठिर, हरिचंद खूंटे,जगदीश बारीक, रामानंद, धरमदास मिरी, कुबेर,एवं महिलाओं में मुख्य रूप से उप सरपंच पिरोबाई खूंटे, रूखमणी मिरी, संध्या खूंटे, मुनिबाई, रूपा मिरी,बिजलिबाई, आदि लोगो ने मिलकर गांव को पूर्ण रूप से शराबबंदी करने का पहल को बिना गाली गलौच, बिना विवाद के सफल बनाने में सहयोग किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *