रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को रायपुर-राजनांदगांव जिले के अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सुबह 10 बजे नवा रायपुर आई आई एम में चिंतन शिविर 2.0 में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे।
सीएम साय राजनांदगांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गैंद सिंह नायक की मूर्ति का अनावरण करेंगे। अखिल भारतीय हल्बा आदिवासी समाज 85 वां स्थापना दिवस समारोह में भी शिरकत करेंगे। विभिन्न शासकीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। देर शाम रायपुर निवास पहुंचेंगे।