राजधानी में बेख़ौफ़ बदमाश: ऑटो चालक से मारपीट कर की लूटपाट, मोबाइल समेत कैश लेकर हुए फरार

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। देर रात कुछ बदमाशों ने ऑटो चालक से चाकू की नोक पर लूट लिए। इस दौरान बदमाशों ने चाकू दिखाकर पैसों मांग की साथ ही ऑटो चालक ने विरोध किया तो जमकर पिटाई भी कर दी। बदमाश मोबाइल समेत 3 हजार नगदी लेकर फरार हो गए हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पर 3 से 4 अज्ञात बदमाशों ने सरोना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के पास ऑटो चालक को रोका। रोकने के बाद पैसों की मांग करते हुए ऑटो चालक के साथ जमकर मारपीट भी की। इस दौरान पीड़ित चालक के पीठ, सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है।

चाकूबाजी से थर्राया रायपुर
वहीं बीते दिनों तेलीबांधा इलाके से चाकूबाजी का मामला सामने आया था। जहां पर एक बदमाश ने युवक को दौड़ा- दौड़ा कर चाकू मारा। इस दौरान युवक के जांघ में चाकू लगने से युवक खून से लथपथ हो गया। आरोपी और पीड़ित युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

नाबालिग ने युवक को मारा चाकू
वहीं तीन दिन पहले ही राजधानी रायपुर के खरोरा में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर नाबालिग ने धारदार चाकू से वार कर दिया था। जिससे वह घायल हो गया। इसके उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी 19 वर्षीय युवक का नाम भीवेश दुबे उर्फ लल्ला है। वह वार्ड क्र.14 शिक्षक कॉलोनी खरोरा का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *