शनिवार को बर्थडे मनाने के लिए मैनपाट पहुंचे बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार में युवकों की बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे बिजली खंभे से जा टकराई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। दो अन्य को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सीतापुर थाना क्षेत्र के तीन युवक नीरज खलखो (20 वर्ष) निवासी गुतुरमा, साइल एक्का (19 वर्ष) और आकाश बरवा (17 वर्ष) दोनों निवासी धरमपुर बाइक में सवार होकर बर्थडे सेलिब्रेट करने मैनपाट पहुंचे थे। युवकों की बाइक शाम को कुनिया में नर्सरी के पास तेज रफ्तार में बेकाबू हो गई और सड़क से उतरकर बिजली के खंभे से जा भिड़ी।
एक युवक ने दम तोड़ा, 2 रेफर
हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल 112 की टीम ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपाट में दाखिल कराया। इलाज के दौरान नीरज खलखो की मौत हो गई। नीरज खलखो के सिर में गंभीर चोटें आई थी।
वहीं घायल साइल एक्का और आकाश बरवा को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। दोनों को भी हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मैनपाट पहुंच गए थे। कमलेश्वरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।