जगदलपुर में 2 हजार किलो सिलिकॉन मैंगनीज की चोरी:ट्रक में बनाया एक्स्ट्रा चेंबर, कर दिया 14 लाख का माल पार; 2 गिरफ्तार

Spread the love

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सिलिकॉन मैंगनीज को ट्रक से नगरनार NMDC प्लांट में डंप न कर बीच रास्ते में ही गबन कर लिया गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही कंपनी मालिक ने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने 14 लाख 7033 रुपए के माल पार करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 12 जून को बेरी कंपनी विजयनगरम के मालिक अंगद चतुर्वेदी ने पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि ट्रक क्रमांक OD 05 AE 2905 के चालक सुदीप कुमार ओझा और हेल्पर रुद्र नारायण धल ने बेईमानी पूर्वक ट्रक के केबिन के पीछे बने स्ट्रक्चर में पानी टंकी बनाकर पानी के निकासी के लिए नोजल बनाया।

रास्ते में ही माल किया पार

ट्रक के चालक और हेल्पर ने बेली एलॉय कंपनी के 2010 किलो सिलिकॉन मैंगनीज को NMDC कंपनी नगरनार न पहुंचाकर रास्ते में खाली कर दिया। खाली किए गए माल के बराबर ट्रक में बने पानी टंकी में पानी भरकर धोखाधड़ी किया गया। वहीं इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने वाहन चालक और हेल्पर को हिरासत में लिया।

चोरी में ट्रक मालिक भी शामिल

उन्होंने पुलिस को बताया कि, ट्रक मालिक दीप्ति रंजन नायक के साथ मिलकर कंपनी से सिलिकॉन मैंगनीज माल लेकर आते समय रास्ते में दो हजार किलो माल को कोसा गुमड़ा पेट्रोल पंप के पास उतारा गया। वहीं माल को मालिक ले गया। माल के बराबर वजन का पानी भरा गया।

आरोपियों के जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार देर रात मामले की जानकारी दी है।

जानिए क्या होता है सिलिकॉन मैंगनीज

सिलिकॉन मैंगनीज (Silicon Manganese) एक फेरोअलॉय (ferroalloy) है, जो मुख्य रूप से स्टील बनाने की प्रक्रिया में उपयोग होता है। यह सिलिकॉन और मैंगनीज का मिश्रण होता है, और इसका उपयोग डीऑक्सीडाइजर और मिश्र धातु के रूप में किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *