आज से दोबारा एक्टिव हो सकता है मानसून:सभी जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट, रायपुर-दुर्ग समेत 5 जिलों में तेज अंधड़ की चेतावनी

Spread the love

छत्तीसगढ़ में आज मानसून के दाेबारा सक्रिय होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून बस्तर से आगे बढ़ा तो उम्मीद है कि 18-19 जून तक रायपुर पहुंच जाएगा। पहले एक से 2 जगहों पर बारिश होगी। इसके बाद बाकी सेंट्रल और नॉर्थ छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में स्ट्राइक करेगा।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर-दुर्ग समेत 5 जिलों में तेज अंधड़ चलने संभावना है। प्रदेश में शनिवार को 40.4 डिग्री सेल्सियस के बिलासपुर सबसे गर्म रहा, जबकि 25 डिग्री के साथ दुर्ग सबसे ठंडा रहा।

वहीं शुक्रवार की बात करें तो कोंडागांव में आकाशीय बिजली गिरने से 17 साल की लड़की और एक बछड़े की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फरसगांव के बंगोली पंचायत के सालेभाट गांव की मोना मरकाम शाम 6 बजे बाड़ी में बछड़े को चरा रही थी, तभी अचानक बिजली गिरी और मौत हो गई।

शनिवार को भानुप्रतापपुर में हल्की बारिश

वहीं शनिवार को कोंटा, भानुप्रतापपुर और नगरी में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इससे पहले बीते मंगलवार को राजधानी में आधे घंटे की बरसात से शहर के कई इलाकों में जल भराव हो गया। विधानसभा इलाके में ब्लैक आउट की स्थिति बन गई।

यह बारिश लोकल सिस्टम की वजह से हुई है, लेकिन इसके बाद से अच्छी बारिश नहीं हुई है। इसका असर तापमान पर देखने को मिला है।

जून में अब तक सामान्य से कम बारिश

अब तक की बात करें तो जून में 33 में से 27 जिले (लगभग 82%) में बारिश सामान्य से कम रही है। सिर्फ 6 जिलों में बारिश सामान्य या उससे अधिक रही है। पूरे राज्य में औसतन 51% वर्षा की कमी है, जो सामान्य से कम मानी जाती है। इस समय मानसून की स्थिति कमजोर है और स्थिति यही रही, तो खरीफ फसलों पर असर पड़ सकता है।

जून का रहा है यही ट्रेंड

हालांकि मौसम विभाग की माने तो जून का ट्रेंड यही रहा है। शुरूआती 10 से 12 दिन गर्मी बढ़ती है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में बनने वाले लो प्रेशर एरिया या चक्रवातों के चलते मानसून सक्रिय हो जाता है। इस बार भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। ओवर ऑल बात करें तो जून में अब तक 51% कम बारिश हुई है।

पिछले साल के मुकाबले स्थित बेहतर

हालांकि इस बार की स्थित पिछले साल के मुकाबले बेहतर है। साल 2024 में जून का अधिकतम तापमान 45.7°C था, जो 1 जून को दर्ज किया गया था। जबकि इस साल अधिकतम तापमान अब तक 42 से 43°C के आस-पास ही रहा है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.5°C 19 जून को रिकॉर्ड किया गया था।

पिछले साल जून में पूरे महीने के औसत तापमान की बात करें तो 38.6°C रहा था। वहीं न्यूनतम औसतन तापमान 27.7°C दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *