छत्तीसगढ़ से 43718 छात्र शामिल, 22261 क्वालिफाई:524 रैंक के साथ भिलाई ​के दर्शित स्टेट टॉपर, पिछली टॉपर की रैंक 364 थी

Spread the love

नीट यूजी 2025 में भिलाई के दर्शित जैन 99.9759202 परसेंटाइल के साथ छत्तीसगढ़ टॉपर बने हैं। इनकी ऑल इंडिया रैंक 524 है। पिछली बार प्रदेश से सृष्टि गुप्ता स्टेट टॉपर। तब उनकी नीट रैंक 364 थी। इसी तरह छत्तीसगढ़ से नीट यूजी क्वालिफाई करने वाले छात्रों की संख्या इस बार भी 50 प्रतिशत से अधिक है।

नीट यूजी के लिए इस बार छत्तीसगढ़ से 45226 छात्रों ने आवेदन किया ​था। परीक्षा में 43718 शामिल हुए। 22261 यानी 50.91 क्वालिफाई हुए हैं। इसी तरह प्रदेश से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2019 में 28391 छात्रों ने फॉर्म भरा था।

25984 परीक्षा में शामिल हुए थे और 12456 क्वालिफाई हुए थे। सात वर्षों में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़कर 45 हजार से अधिक हो गई है। इधर, छत्तीसगढ़ में 15 मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें दस सरकारी और पांच निजी कॉलेज हैं। यहां कुल 2130 एमबीबीएस सीटें हैं। छह डेंटल कॉलेज हैं। इसमें 1 शासकीय व 5 निजी कॉलेज हैं। इनमें बीडीएस की 600 सीटें हैं।

प्रदेश टॉपर दर्शित बोले- 9वीं से तैयारी की, तनाव से बचने के लिए क्रिकेट खेला

स्टेट टॉपर भिलाई के दर्शित जैन की एआईआर 524 है। 720 अंक के पेपर में उन्हें 618 अंक मिले। उन्होंने मीडिया को बताया कि मैंने समय सारिणी बनाकर तैयारी नहीं की, बल्कि जब मन लगा तब पढ़ाई की। परीक्षा के दो महीने पहले छोड़कर देर रात तक कभी नहीं जागा। 9वीं कक्षा से तैयारी शुरू कर दी थी।

शिक्षक जो बताते थे, ध्यान से सुनता था। नोट्स बनाकर उसे अपने स्तर पर फिर से रिवाइज करता था। डाउट होने पर पहले शिक्षकों से पूछा। इसके बाद दोस्तों से उस संदर्भ में चर्चा की। इससे कई सारे तथ्य क्लियर हुए। पढ़ाई का तनाव दूर करने के लिए मैंने गली में क्रिकेट खेला। कविता, हैरी पोटर उपन्यास पढ़ा। इससे विषयवस्तु को याद करने में काफी सहायता मिली। आगे भोपाल एम्स में पढ़ाई करना चाहता हूं। इसके न्यूरो सर्जन में एमडी करना चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *