छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार जिले में सोमवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। यह घटना गीधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ाकुसमी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक श्यामलाल यादव (55), पिता गोपाल यादव अपने एक साथी के साथ खेत देखने गया था। शाम करीब 4: 30 बजे मौसम अचानक बिगड़ गया। फिर तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें श्यामलाल गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के तुरंत बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा
सूचना के बाद पलारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना स्थल अन्य थाना क्षेत्र होने के कारण घटना की आगे की जांच गिधपुरी थाना पुलिस करेगी।