बसना : पानी के विवाद में बड़ी माँ पर टंगिया से किया हमला, सिर में गंभीर चोट

Spread the love

17 जून 2025 को थाना बसना के अंतर्गत आने वाले खुरदरहा गांव में पानी के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोमवार की शाम करीब 4 बजे खेत के बोर के पानी को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने अपनी बड़ी माँ पर टंगिया से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को तत्काल बसना अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के संबंध में चौकी भंवरपुर में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, खुरदरहा निवासी नवधा बाई लहरे (उम्र 50 वर्ष) अपने घर के आंगन में छैना बिनने का कार्य कर रही थी। उसी दौरान उसके देवर का बेटा नंदलाल लहरे (उम्र 28 वर्ष) वहां पहुंचा और खेत के बोरिंग से अधिक पानी निकालने को लेकर कहासुनी करने लगा। नवधा बाई ने पानी केवल घरेलू उपयोग के लिए निकाले जाने की बात कही। इस पर गुस्से में आकर नंदलाल ने मां-बहन की अश्लील गालियां दी और अचानक पास रखे टंगिया से मारपीट करने लगा। हमले में नवधा बाई के सिर पर गंभीर चोट आई और खून निकलने लगा। चोट लगने के बाद महिला वहीं गिरकर बेहोश हो गई।

घटना के समय नवधा बाई का बेटा संतोष लहरे मौके पर मौजूद था, जिसने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर एंबुलेंस की मदद से अपनी मां को बसना अस्पताल पहुंचाया। घटना को गांव के ही रघुनाथ पाटिल ने भी अपनी आंखों से देखा।

इलाज के बाद होश में आने पर नवधा बाई ने चौकी भंवरपुर में आरोपी नंदलाल लहरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *