महासमुंद : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, पति गंभीर घायल

Spread the love

16 जून 2025 को महासमुंद के परसदा पुलिस लाइन के सामने एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि पत्नी को भी चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, महासमुंद के वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास सुभाष नगर निवासी सुमीत देवार की मां तिजहारीन और पिता गजाधर देवार 15 जून की दोपहर करीब 1 बजे अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 GB 0481) से तुमगांव जा रहे थे। जैसे ही वे परसदा पुलिस लाइन के सामने पहुंचे, पीछे से आ रही कार (क्रमांक CG 04 QG 1275) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर गए। घायल अवस्था में कार चालक खुद दोनों को लेकर आदित्य अस्पताल महासमुंद पहुंचा। हादसे की सूचना तिजहारीन ने अपने बेटे सुमीत देवार को दी। सुमीत तत्काल अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उसके पिता बेहोश पड़े थे और मां के सिर, कमर, हाथ व पैरों में गंभीर चोटें थीं।

सुमीत देवार ने आदित्य अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी देखे, जिसमें उसके माता-पिता कार से उतरकर अस्पताल में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वही कार चालक मौके से भागते हुए कैमरे में कैद हुआ। अस्पताल के कर्मचारियों की मदद से दुर्घटना करने वाली कार का नंबर CG 04 QG 1275 बताया गया।

सुमीत देवार ने बताया कि दुर्घटना के समय परसदा पुलिस लाइन के पास काफी लोग मौजूद थे जिन्होंने हादसे को देखा। मामले में पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर कार क्र0 CG 04 QG 1275 के चालक पर अपराध धारा 125(a)-BNS, 281-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *