छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शपथ दिलाई। उनके बाद अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद साय ने मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। उनके साथ अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज मैदान के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण में कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव मंच पर दिखे। भूपेश बघेल पहली पंक्ति में और सिंहदेव दूसरी पंक्ति में बैठे थे। रमन सिंह, भूपेश बघेल के बगल में ही बैठे थे लेकिन दोनों के बीच कुछ चर्चा नहीं हुई।
वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने हाथ मिलाते हुए भूपेश बघेल से हाल चाल जाना। करीब 40 मिनट शपथ ग्रहण का समारोह चला जिसके खत्म होते ही प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले भूपेश बघेल के पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलाकर कुछ चर्चा भी की।
सीएम पद की शपथ लेने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुरैना स्थित अपने आवास पर पत्नी के साथ नवग्रह पूजन भी किया। साय ने अपनी मां जसमनी देवी का आशीर्वाद लिया। अपने बेटे की सफलता से भावुक मां ने उन्हें गले लगा लिया। विष्णु देव साय रायपुर के अवंति विहार एटीएम चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में BJP की सरकार आई है। छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम मोदी की गारंटी को पूरा करेगी ये मैं दावे के साथ कह सकता हूूं।’
इस मौके पर ओम माथुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने ‘बदलबो’ का नारा पूरा किया। वहीं PM मोदी का स्वागत एक थीम सॉन्ग के साथ किया गया। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे इस थीम सॉन्ग के साथ स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रधानमंत्री समेत ये दिग्गज रहे मौजूद
1.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
2.भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा
3.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
4.छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर
5.केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया
6.केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
7.उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
8.असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा
9.गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
10.त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा
आदि प्रमुख नेता मौजूद रहे मंच के बगल में एक दूसरा मंच था जहां खास तौर से साधु संत भी मौजूद थे।