पुलिसिंग में कसावट लाने और क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। जिले के एसपी वायपी सिंह ने आरक्षक, महिला आरक्षक सहित कुल 96 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है।
यह तबादला आदेश विभागीय रणनीति के तहत किया गया है, जिससे पुलिसिंग को अधिक प्रभावशाली और जनसरोकारों के अनुकूल बनाया जा सके। इसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात पुलिस कर्मियों को नई जगह पदस्थ किया गया है।

