वक्ता मंच ‘शिखर सम्मान 2025’ से सम्मानित: समाज सेवा और साहित्यिक योगदानों के लिए मिला गौरव

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था ‘वक्ता मंच’ को उसकी दीर्घकालिक रचनात्मक और जनहितकारी गतिविधियों के लिए ‘शिखर सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान युवा संस्था की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया तथा कबीर पंथ के प्रमुख संत रविकर साहेब ने मंच पर उपस्थित होकर वक्ता मंच के प्रतिनिधियों को यह सम्मान प्रदान किया।

वक्त मंच पिछले 3 दशकों से इन कार्यों के लिए समर्पित
वक्ता मंच की ओर से इस सम्मान को संयोजक शुभम साहू, संरक्षिका ज्योति शुक्ला, उपाध्यक्ष दुष्यंत साहू एवं सह-सचिव हेमलाल पटेल ने संयुक्त रूप से ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि, वक्ता मंच पिछले तीन दशकों से समाज सेवा, साहित्यिक गतिविधियों, तथा युवा वर्ग और छात्र समुदाय के बीच रचनात्मक दिशा निर्माण के लिए समर्पित कार्य कर रहा है। संस्था बाल आश्रमों, वृद्धाश्रमों, निराश्रित गृहों में प्रमुख भारतीय पर्वों को मनाकर उत्सव की गरिमा को समाज के वंचित वर्गों तक पहुंचाती है।

मानवता से जुड़े अनोखें कदम
इसके साथ ही मतदान जागरूकता, यातायात नियम पालन, वृक्षारोपण, कोरोना सुरक्षा, स्वच्छता अभियान जैसे मुद्दों पर निरंतर जागरूकता अभियान भी संचालित किए जाते हैं। संस्था की एक विशिष्ट पहल विभिन्न विधाओं की प्राकृतिक प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें मंच प्रदान करना और प्रोत्साहित करना भी है।समाज सेवा के अन्य कार्यों में निर्धन छात्रवृत्ति, गर्मी में पक्षियों के लिए सकोरा वितरण, सर्दी में कंबल वितरण, रक्तदान शिविर, तथा अस्पतालों में निःशुल्क भोजन वितरण जैसे मानवता से जुड़े कदम शामिल हैं।

यह सम्मान हम सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है – अध्यक्ष राजेश पराते
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने इस सम्मान के लिए युवा संस्था के प्रमुख एम राजीव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, यह सम्मान हम सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इससे हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है कि, हम समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को और अधिक निष्ठा और विस्तार से निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *