भारत की रेल व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। रीवा से बिलासपुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में 20 जून की रात करीब 2 बजे कटनी आउटर के पास हथियारबंद लुटेरों ने तांडव मचाया। इस वारदात में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री ज्योत्सना ताम्रकार पर भी हमला हुआ।ज्योत्सना ताम्रकार दुर्ग की रहने वाली हैं। रीवा में पारिवारिक कार्य के बाद रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन से वापस लौट रही थीं। स्लीपर कोच की साइड लोअर बर्थ पर वह सो रही थीं, तभी खिड़की के पास से बदमाश घुसे और मोबाइल व बैग लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाश ने उनके चेहरे पर मुक्का मार दिया। उन्हें आंख के नीचे चोंट लगी है। बदमाश सामान भी लूट ले गए।
20 से अधिक यात्रियों से लूटपाट
यात्रियों के मुताबिक, रात के वक्त यात्री गहरी नींद में सो रहे थे, लेकिन 12 से 15 बदमाश अचानक ट्रेन में घुसे और यात्रियों के मोबाइल, बैग, नकदी सहित अन्य कीमती सामान लूट ले गए।
RPF और GRP की नाकामी
यात्रियों ने यह भी बताया कि घटना के वक्त ट्रेन में न तो कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद था और न ही घटना के बाद तुरंत कोई सहायता मिली। उन्होंने 139 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन मदद मिलने में काफी देर हो गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो से मचा हड़कंप
बिलासपुर पहुंचकर ज्योत्सना ने स्टेशन पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को टैग किया गया। तब जाकर जीआरपी के अधिकारी हरकत में आए।
रेलवे ने जिला पुलिस का मामला बताया
बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर DCM अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि घटना कटनी आउटर की है। इसलिए प्रथम जिम्मेदारी जिला पुलिस की बनती है। रनिंग ट्रेन में वारदात होने पर GRP जिम्मेदार होता है।
ज्योत्सना की नाराजगी
ज्योत्सना ने कहा कि उन्हें शिकायत के लिए कटनी जाकर पेशी करनी पड़ेगी, ये पीड़िता को दोबारा परेशान करने जैसा है। उन्होंने ये भी कहा कि इस रूट पर 30-35 सालों से ऐसी घटनाएं होती रही हैं, लेकिन रेलवे कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया।
कौन हैं ज्योत्सना ताम्रकार?
छत्तीसगढ़ी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकीं ज्योत्सना “मार डरे मया म”, “कुरुक्षेत्र”, “जवानी जिंदाबाद” जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 15 से अधिक एल्बम में भी काम किया है और एक डांसर भी हैं।