दुर्ग में रेत माफिया एक्टिव, रात में अवैध खनन:ग्रामीण बोले- गोलीकांड के बाद से दहशत, खनिज अधिकारी ने कहा- सिर्फ 3 जगह परमिशन

Spread the love

दुर्ग जिले में खनन माफिया की सक्रियता बरकरार है। अवैध उत्खनन का कार्य जिले में धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिले के अलग-अलग क्षेत्र से लगातार अवैध खनन और परिवहन की खबरें आ रही है। जिले के खनिज अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। दुर्ग जिले के ननकट्ठी गांव में शिवनाथ नदी के बीच से रेत माफिया रातों-रात रेत का उत्खनन कर ट्रकों से परिवहन कर ले जा रहे हैं। गांव में चल रहे इस अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीण विरोध में है, लेकिन दहशत की वजह से खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं। कुछ ग्रामीण गांव की खनिज संपदा की हो रही लगातार चोरी को लेकर विरोध भी कर रहे हैं।

शिवनाथ नदी पुल के पास किया जा रहा खनन

दुर्ग जिले की जीवनदायिनी नदी शिवनाथ ननकठ्ठी गांव से भी होकर गुजरती है। यही पर रेत माफिया शिवनाथ नदी पुल के करीब नदी का सीना चीरकर कई ट्रक रेत का उत्खनन लगातार करते आ रहे हैं। खनिज माफिया इस काले धंधे को रात के अंधेरे में अंजाम देते हैं। दहशत के कारण ग्रामीण इस अवैध उत्खनन का विरोध नहीं कर पा रहे हैं।

अंधेरे में रेत का अवैध उत्खनन

नदी में मछली पकड़ने आए ननकट्टी गांव का मछुआरा हेमंत निषाद ने बताया कि रात के अंधेरे में ही यहां पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा है। हालांकि उन्हें यह नहीं पता कि यह उत्खनन कौन कर रहा है और कौन करवा रहा है।

ननकठ्ठी के ग्रामीण और पूर्व जनपद सदस्य महेश ताम्रकार ने भी बताया कि रेत माफिया रात में नदी से रेत निकाल कर ले जा रहे हैं। गांव के सड़क पर रात में पानी के साथ रेत गिरा हुआ देखते हैं तब हमें पता चलता है कि रात को रेत का परिवहन किया गया है।

गोलीकांड की घटना से ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश में रेत माफियाओं द्वारा हमले और गोलीकांड की घटना सुनकर वे सुनकर दहशत में हैं। रेत के अवैध उत्खनन को अंजाम देने वाले यह रेत माफिया हथियारों से लैस होते हैं और अपराध जगत से इनका तालुक होता है।

विभाग से तीन जगह का परमिशन

जारी अवैध रेत उत्खनन को लेकर दुर्ग जिला खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा का कहना है कि जिले में सिर्फ तीन जगह आमटी , करहीडीह और कोटनी जगहों पर ही उत्खनन का परमिशन दिया गया है। ननकट्टी गांव के शिवनाथ नदी पर किए जा रहे इस रेत उत्खनन को विभाग से परमिशन नहीं है। रात में किए जा रहे इस अवैध उत्खनन के बारे में विभाग के पास कोई जानकारी भी नहीं है।

कलेक्टर बोले- कोई शिकायत नहीं आई

दुर्ग जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि अवैध उत्खनन को लेकर हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है, यदि ऐसी कोई शिकायत आती है तो हमने खनिज विभाग के अमले को निर्देशित किया है कि तत्काल मौके पर जाकर जब्ती की कार्रवाई करें और दंडात्मक कार्रवाई करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *