शाह ने NFSU कैंपस-फोरेंसिक लैब का किया शिलान्यास : यहां टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के एक्सपर्ट्स होंगे तैयार, केंद्रीय गृहमंत्री पड़ोसी राज्यों के DGP की लेंगे मीटिंग…!!

Spread the love

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) कैंपस और हाईटेक फोरेंसिक लैब का शिलान्यास किया। हाईटेक फोरेंसिक लैब से सबूतों की जांच के लिए साइंटिफिक प्रोफेशनल तैयार होंगे, जांच में तेजी आएगी। NFSU में टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन के नए एक्सपर्ट तैयार होंगे। अभी रिपोर्ट लेट होने से आरोपी को अनावश्यक जेल में रहना पड़ता है। रिपोर्ट जल्दी आएगी, जिससे कोर्ट अपना फैसला जल्दी सुनाएगा। कार्यक्रम में CM विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, गृहमंत्री विजय शर्मा उपस्थित रहे।

पड़ोसी राज्यों के DGP-ADGP रैंक के अधिकारियों से मीटिंग

शिलान्यास कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री शाह नवा रायपुर स्थित होटल रिसॉर्ट में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्य ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के DGP और ADGP रैंक के अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधित उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।

इसके बाद 6.30 से 8.00 बजे तक नक्सल ऑपरेशन पर विशेष समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में नक्सल ऑपरेशनों की वर्तमान स्थिति, अंतरराज्यीय समन्वय, खुफिया तंत्र की मजबूती, और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *