छत्तीसगढ़ : बीएड, डीएलएड व बीए.बीएड व बीएससी.बीएड की खाली सीटों में प्रवेश के लिए अंतिम दौर की काउंसिलिंग चल रही है। इसके अनुसार 19 दिसंबर को प्रतीक्षा सूची जारी होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 14 से 16 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे। इसी तरह महाविद्यालय की ओर से चयन सूची 21 दिसंबर को जारी होगी, इसके अनुसार प्रवेश होंगे।
अधिकारियों का कहना है कि खाली सीटों के लिए अब प्रतीक्षा सूची जारी होगी। जिन अभ्यर्थियों का आईडी एक्टिव है उन्हें फिर से विकल्प देना होगा। इसके लिए उन्हें पंजीयन करना होगा। यह प्रक्रिया निशुल्क है। इसी तरह जिन अभ्यर्थियों का आईडी एक्टिव नहीं है और अब वे प्रवेश प्रक्रिया में पुनः शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें निर्धारित तिथि में निशुल्क पंजीयन कर किसी एक महाविद्यालय का विकल्प देना होगा।
महाविद्यालय का विकल्प चुनने से पहले वेबसाइट https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline में रिक्त सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य के कॉलेजों में बीएड की 14400 सीटें हैं। इसमें 13 हजार से अधिक सीटें भर गई है। जबकि डीएलएड की साढ़े छह हजार सीटें हैं। इसमें भी करीब छह हजार सीटों में प्रवेश हो चुके हैं। गौरतलब है कि बीएड-डीएलढड की कॉउसलिंग अगस्त-सितंबर से चल रही है।