विवि ने जारी की अधिसूचना, 5 जनवरी तक भरे जाएंगे फार्म….
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर से भरे जाएंगे। इस संबंध में मंगलवार, 12 दिसंबर को विवि की ओर से अधिसूचना जारी की गई। परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। पिछली बार की वार्षिक परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी थे। इस बार भी डेढ़ लाख से अधिक आवेदन का अनुमान है।
वार्षिक परीक्षा के तहत बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए के अलावा पीजी के विभिन्न विषयों की परीक्षा होगी। सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन 5 जनवरी तक किए जा सकेंगे। इस तारीख के बाद विलंब शुल्क के साथ फार्म 13 जनवरी तक भरे जाएंगे।अधिकारियों का कहना कि स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष में ही पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा देना अनिवार्य है। इसलिए आवेदन करते समय छात्र संबंधित विषय का चयन करें।
एग्जाम फीस
बीए, बीए क्लासिक्स, बीकॉम के नियमित व भूतपूर्व छात्रों के लिए 1100 रुपए, प्राइवेट (अमहाविद्यालयीन) 1610 और पूरक की फीस 820 रुपए है। बीएससी, बीएससी होमसाइंस नियमित और भूतपूर्व 1130, प्राइवेट 1610 और पूरक 1075 रुपए। बीसीए नियमित व भूतपूर्व 1810 और पूरक 1075 रुपए। एमए, एमकॉम, एमएससी गणित की परीक्षा फीस प्राइवेट व भूतपूर्व छात्रों के लिए 1610 रुपए है। सभी सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 1190 रुपए है। जबकि बीपीई नियमित व भूतपूर्व छात्रों की परीक्षा फीस 2095 और पूरक की 1120 रुपए है। इसके अलावा अन्य शुल्क भी हैं।