दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मेडिकल प्रमाण पत्र एवं यूनिक आई डी कार्ड जारी करने के लिए प्रत्येक विकासखण्ड स्तर में मेडिकल शिविर का आयोजन लगाया जायेगा।
जिले के अंतर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनका मेडिकल प्रमाण पत्र नही बना है तथा यूनिक आई.डी. कार्ड जारी किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत नहीं किये है एवं जिन दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी है।
ऐसे दिव्यांगजनो को इस शिविर से लाभान्वित किया जायेगा। दिव्यांगजनो को आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज 02 फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र शिविर स्थल में लाना होगा। संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच उस क्षेत्र का सहायक आंतरिक करारोपण अधिकारी को दिव्यांगजनो को शिविर स्थल में लाने एवं ले जाने की जिम्मेदारी सौपी गई है।
यह शिविर छुरा विकासखण्ड में सोमवार 23 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत जनपद पंचायत फिंगेश्वर में शनिवार 28 जून को, गरियाबंद विकासखण्ड अंतर्गत जिला अस्पताल गरियाबंद में सोमवार 30 जून को, मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलीपदर में शुक्रवार 04 जुलाई को और देवभोग विकासखण्ड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र देवभोग में शनिवार 05 जुलाई को शिविर आयोजन किया गया है।