रायपुर। जगन्नाथ रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस वर्ष एक खास पहल की है। गोंदिया से खुर्दा रोड (पुरी) के बीच पहली स्पेशल ट्रेन गुरूवार से शुरू हो रही है। श्रद्धालुओं के उत्साह और भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है, जो 7 जुलाई तक कुल 5 फेरों में संचालित होगी।
94% सीटें फुल
रेलवे के अनुसार, स्पेशल ट्रेन को लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 94% सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं, जबकि एसी-2 श्रेणी में वेटिंग लिस्ट चल रही है। हालांकि, 28 जून के लिए अब भी 327 सीटें उपलब्ध हैं, जिससे अंतिम समय पर यात्रा की योजना बनाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सकती है।
श्रद्धालुओं के लिए राहत
गौरतलब है कि, जगन्नाथ रथ यात्रा ओडिशा का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव है, जिसमें हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से पुरी पहुंचते हैं। इस पावन अवसर पर स्पेशल ट्रेन का संचालन रेलवे की एक बड़ी राहतभरी पहल मानी जा रही है।