आयुष्मान योजना के पात्रों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब च्वाइस सेंटर या अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पोर्टल या राशन कार्ड से संबद्ध मोबाइल नंबर से लॉगिन कर वे अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे बना सकेंगे। केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए बनाए गए पोर्टल को अपग्रेड कर दिया है। इसके लिए पात्रों को पहले अपने मोबाइल नंबर से वेबसाइट https://beneficiary. nha.gov.in को लॉगिन कर पात्रता की जांच करनी होगी।
आगे पात्रता होने पर दिए गए विकल्प अनुसार अपना आयुष्मान कार्ड या परिवार के नए सदस्यों का नाम जोड़ सकेंगे। जिले में आयुष्मान के पात्रों की संख्या 16 लाख है। इसमें लगभग 3 लाख पात्रों ने अब तक अपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र की बीपीएल परिवार के लिए 5 लाख रुपए और राज्य की छूटे लोगों के लिए 50 हजार तक इलाज की योजना एक ही सर्वर से ऑपरेट होती है। इस वजह से दोनों तरह के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड घर बैठे बन सकेंगे।
जिले में आयुष्मान कार्ड के लिए 16 लाख परिवार पात्र
बीपीएल 5 लाख और एपीएल को 50 हजार
बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारी परिवार के सदस्यों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस वर्ग में शामिल अन्य कार्डधारी परिवार भी पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज के लिए पात्र रहेगा। एपीएल कार्ड धारी परिवार को 50 हजार रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। ध्यान रहे परिवार के सभी सदस्यों को मिलाकर राशि मान्य रहेगी।
बीमारी के अनुसार निकाल सकते हैं राशि
पूर्व की तरह अब भी आयुष्मान कार्ड एटीएम कार्ड की तरह काम नहीं करेगा। इन पैनल अस्पताल पात्रों के इलाज के लिए बीमारी अनुसार निर्धारित राशि ही निकाल सकेंगे।
पोर्टल अपग्रेड, एकाधिकार खत्म
खूबचंद योजना में लिमिट ज्यादा
खूबचंद योजना से इलाज नई व्यवस्था के तहत आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज के लिए मिलने वाले 5 लाख रुपए की लिमिट इलाज के दौरान खत्म होने पर डॉ. खूबचंद बघेल योजना का लाभ भी लिया जा सकता है। योजना के तहत 25 लाख रुपए की लिमिट है।